क्रीडा अधिकारी ने ताईक्वाण्डो खिलाड़ियों को बेल्ट बांध कर किया सम्मानित
आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के निर्देशन में अंबेडकर नगर ताईक्वाण्डो द्वारा मन मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स तमसा मार्ग में ताईक्वाण्डो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमें सफल खिलाड़ियों को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला की क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य ने सुगंधा प्रिदर्शी, आराधना और रीतिका को यलो बेल्ट, हिमांशु, आर्यन वर्मा को ग्रीन बेल्ट, आकाश गौतम को ग्रीन वन बेल्ट, आयुष को ब्लू बेल्ट तथा मो ताहिर सिद्दीकी को रेड वन बेल्ट बांध कर सम्मानित किया । इस दौरान अंबेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन, रजत मौर्य उपस्थिति रहे।
What's Your Reaction?