विधायक वाचस्पति ने नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का किया उद्घाटन
विधायक वाचस्पति ने बारा में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन किया, लोगों को रोशनी देने के पुनीत कार्य की सराहना की।
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज: प्रयागराज के बारा में विधायक वाचस्पति ने रणछोडदासजी बापु चेरीटेबल अस्पताल द्वारा आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर का आयोजन 22 दिसंबर से 31 मार्च तक किया जाएगा। विधायक वाचस्पति ने उद्घाटन के दौरान कहा कि लोगों की आंखों का इलाज कर उन्हें रोशनी देना एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने इस तरह के सामाजिक कार्यों की सराहना की और समाज में ऐसे आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया।
शिविर के संयोजक प्रदीप ने बताया कि इस शिविर में आधुनिक फेको मशीन का उपयोग कर बिना टांके के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर में चश्मे, दवाइयां, नाश्ता, भोजन और कंबल जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। शिविर में सैकड़ों लोग उपस्थित थे और उन्होंने इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में सत्य विजय सिंह, चंद्र शेखर, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. कृतिका अग्रवाल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?