फाइव स्टार बिजनेस फाइनेन्स लि० ब्रांच का शुभारंभ
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेन्स लि० ब्रांच का शुभारंभ
संजय शुक्ला
कानपुर। संनिगवा अन्ना चौराहा स्थित फाइव स्टार बिजनेस फाइनेन्स लि० के ब्रांच का उद्घाटन कानपुर शहर का द्वितीय काशी कहा जाने वाला सिद्धनाथ मंदिर धाम के महंत परम आदरणीय पूज्य अरुण चैतन्यपुरी महाराज वा ईटीवी के धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के हास्य कॉमेडियन अन्नू अवस्थी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन अवसर पर ब्रांच मैनेजर राजेश मलिक व समस्त स्टाफ ने आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत रोली टीका लगाकर व शाल व माला पहनकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व सम्मान किया तत्पश्चात आगे बताया कि हमारी यह चौथी शाखा का यह कार्यालय अन्ना चौराहा सनिगवां रोड पर स्वागत गेस्ट हाउस के ठीक सामने स्थित है तथा हमारी यह कम्पनी आर०बी०आई० नियमों के अनुसार 40 वर्षों से कार्यरत है ये कम्पनी निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों को नये कारोबार में सुधार वृद्धि के लिए, घर निर्माण, विवाह, शिक्षा व वर्तमान घर के नवीनीकरण आदि के लिए मकान पर लोन देती है। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से ए,एस,एम शिव शिरोमणि ब्रान्च मैनेजर राजेश मलिक, रजत श्रीवास्तव, हर्ष महेश्वरी राधेश्याम विश्वकर्मा, मोहित अग्रवाल रजत श्रीवास्तव हर्ष हर्ष महेश्वरी राधेश्याम विश्वकर्मा मोहित अग्रवाल पौरुष गुप्ता आलोक सिंह
आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?