डॉ. उदय शंकर अवस्थी का इफको फूलपुर में भव्य स्वागत, किसानों के सशक्तिकरण का संकल्प

इफको एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी का प्रयागराज में भव्य स्वागत, किसानों के सशक्तिकरण के लिए संकल्पित।

मार्च 27, 2025 - 17:53
 0  15
डॉ. उदय शंकर अवस्थी का इफको फूलपुर में भव्य स्वागत, किसानों के सशक्तिकरण का संकल्प
डॉ. उदय शंकर अवस्थी का इफको फूलपुर में भव्य स्वागत, किसानों के सशक्तिकरण का संकल्प

(जैनुल आब्दीन)

\प्रयागराज: इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी का आज फूलपुर इकाई में भव्य स्वागत किया गया। हाल ही में उन्हें प्रतिष्ठित "रॉसडेल पायनियर अवॉर्ड" और "फर्टिलाइज़र मैन ऑफ इंडिया" के सम्मान से नवाजा गया, जिसकी खुशी में इफको के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने समारोह आयोजित किया।

स्वागत समारोह भुलई का पूरा गांव में संपन्न हुआ, जिसमें आसपास के ग्राम प्रधानों ने उनका अभिनंदन किया। महिला ग्राम प्रधानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर डॉ. अवस्थी के नेतृत्व की सराहना की।

डॉ. अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा, "यह सम्मान पूरे इफको परिवार और देश के मेहनतकश किसानों को समर्पित है। हमारा मुख्य लक्ष्य किसानों को सशक्त बनाना और कृषि क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना है।"

इस मौके पर इफको फूलपुर इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया और जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्थानीय ग्राम प्रधानों में रेनू देवी पटेल, पुष्पा देवी, मंजू देवी, निशा देवी, शीला देवी, गुड़िया देवी और हरिश्चंद्र ने भी डॉ. अवस्थी को सम्मानित किया।

डॉ. अवस्थी के नेतृत्व में इफको ने किसानों के हित में कई योजनाएं लागू की हैं। ग्रामीणों ने इफको के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में संगठन कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow