प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये : प्रो.जया
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा चुनाव में युवाओं की सार्वभौमिक प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजित ”मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान में बोलते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो.जया कपूर ने कहा कि चुनाव उत्सव की तरह है। छात्र जीवन के निर्णय हमें जीवन भर प्रभावित करते हैं।
निर्वाचन भी सही निर्णय की माँग करता है।हनुमान की तरह हमें अपनी शक्ति का अहसास करना चाहिए।ज्ञान व शक्ति के समन्वय से ही यह संभव है।हमारे वोट की बूँद से ही घड़ा भरेगा, हमें यह समझना होगा।प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये।
सहायक ज़िला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि निर्वाचन में भाग न लेने के दुष्परिणाम हमें जानना चाहिए।अनचाहे प्रतिनिधित्व से बचने का तरीक़ा शत प्रतिशत मतदान ही है। हमें स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखना होगा। कार्यक्रम समन्वयक,राष्ट्रीय सेवा योजना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय डा. राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने के लिए प्रयत्नशील होना चाहिये।अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन डा. अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?