मस्जिद कोहना में संपन्न हुई दूसरी दौर की तरावी, अमन-चैन की दुआओं से गूंजा माहौल

लखनऊ की मस्जिद कोहना में संपन्न हुई तरावीह नमाज़, देश में अमन और शांति की दुआओं के साथ समापन।

मार्च 30, 2025 - 11:46
 0  10
मस्जिद कोहना में संपन्न हुई दूसरी दौर की तरावी, अमन-चैन की दुआओं से गूंजा माहौल
अमन-चैन की दुआओं से गूंजा माहौल

लखनऊ: इंदिरा नगर के लेखराज क्षेत्र स्थित मस्जिद कोहना पीर बाबा में मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में हर साल की तरह इस वर्ष भी तरावीह की नमाज़ का दूसरा दौर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और देश में शांति और सद्भावना के लिए दुआएं मांगी।

तरावीह की विशेष नमाज़ का आयोजन समाज के धार्मिक और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इमाम मोहम्मद जुबैर ने तरावीह की नमाज़ अदा कराई, जबकि इशा की नमाज़ ज़ाकिर साहब ने पढ़ाई। नमाज़ के उपरांत उपस्थित लोगों ने देश में अमन और भाईचारे की दुआ की।

धार्मिक समागम में सामुदायिक सहभागिता : मस्जिद कोहना में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में इंदिरा नगर, निशातगंज, सर्वोदय नगर समेत अन्य क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अहमद रज़ा, सचिव मुस्तकीम सिद्दीकी, नायब सदर साबिर ख़ान, रियाज अहमद सिद्दीकी, इमाम मोहम्मद जुबैर, ताबीर अली, मुर्तज़ा अली, अब्दुल मोईद, आमिर किदवई, शेख अफजल, समाजसेवी मोहम्मद अफाक, मोइनुद्दीन सिद्दीकी और जावेद सिद्दीकी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाईचारे और शांति का संदेश : मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक अनुष्ठान करना है, बल्कि समाज में सौहार्द्र और शांति का संदेश फैलाना भी है। हर वर्ष इस पवित्र महीने में आयोजित तरावीह की नमाज़ के माध्यम से समाज को एकता और सद्भाव की प्रेरणा मिलती है।

सामुदायिक एकता के प्रतीक इस आयोजन में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नमाज़ के बाद हुई दुआ में देश की उन्नति, सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थनाएं की गईं।

मस्जिद कोहना में होने वाली इस तरह की धार्मिक गतिविधियाँ समाज में परस्पर प्रेम और सहयोग की भावना को बढ़ावा देती हैं। आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow