जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान- श्री केशव प्रसाद मौर्य

जून 24, 2024 - 15:47
 0  13
जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान- श्री केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ - उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय-7 कालीदास मार्ग पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।  

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगजनो, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रू-ब-रू होकर सुना।

जनता दर्शन में अमेठी, कानपुर देहात, बदायुं अम्बेडकर नगर, बरेली, कुशीनगर, ललितपुर, बांदा, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, पीलीभीत, गोण्डा, बस्ती, श्रावस्ती, सीतापुर हमीरपुर, पीलीभीत, महोबा, हरदोई, कानपुर नगर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, हरदोई, लखीमपुर, प्रतापगढ़, मैनपुरी सहित लगभग 3 दर्जन ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत अमेठी, कानपुर देहात, अम्बेडकर नगर, बरेली, कुशीनगर, ललितपुर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, पीलीभीत के जिलाधिकारियों, बदायूं, हाथरस व बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक व अन्य जिलों के सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों तथा चकबंदी आयुक्त, एम डी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम, एम डी पश्चिमांचल विद्युत वितरण नि0, खाद्य आयुक्त, आवास आयुक्त सहित शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow