जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत खराब हेंडपम्पो की सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नम्बर किये जारी 

मई 29, 2024 - 15:30
 0  10
जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत खराब हेंडपम्पो की सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नम्बर किये जारी 


प्रतापगढ़ - प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन  ने वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रकोप को दृष्टिगत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आमजन को पीने के पानी की असुविधा ना हो, इस हेतु पांच हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं।

जिलाधिकारी द्वारा आमजन को सूचित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खराब हेंडपम्पो की सूचना इन हेल्पलाइन नम्बरों पर दे सकते हैं, सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र हेंडपम्प ठीक करवाया जायेगा, जिससे आमजन को असुविधा ना हो।
यह हेल्पलाइन नम्बर हैं- 6392190163 
9792718278 
9455130854
7897534717 
9451727210
इन नंबरों पर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कॉल करके सूचना दर्ज करवा सकते हैं 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow