डीएम एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत थाना रानीगंज का किया निरीक्षण

विशाल त्रिपाठी प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने थाना रानीगंज का निरीक्षण किया।

अप्रैल 26, 2024 - 18:12
 0  16
डीएम एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत थाना रानीगंज का किया निरीक्षण
डीएम एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत थाना रानीगंज का किया निरीक्षण

थाना रानीगंज में डीएम एवं एसपी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज, सीओ रानीगंज से अति संवेदनशील बूथों पर होनी वाली घटनाओं व निर्वाचन के दृष्टिगत अब तक की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान गुण्डा एक्ट रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, लोकसभा चुनाव रजिस्टर आदि का अवलोकन किया एवं की गयी कार्यवाहियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर समय से प्लान बनाकार तैयारी करा ली जाये जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की समस्यायें न उत्पन्न हो।

उन्होने कहा कि मतदेय स्थलों पर ईवीएम मशीन, वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, माइक्रो आर्ब्जबर आदि की व्यवस्था आवश्यकतानुसार पूर्ण कर ली जाये तथा मतदेय स्थलो पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्था देख लेंं यदि कहीं पर कोई कमी पाये जाये तो उसे पूर्ण करायें। उपजिलाधिकारी रानीगंज एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे, क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये, यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा निर्वाचन कार्य में बाधा डाले तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाये। क्षेत्रों में जाकर लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें।

उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तालाबों व ग्रामसभा की जमीनों पर किये गये अवैध कब्जांं को हटवाया जाये, यदि अवैध कब्जा नही हटाया जा रहा है तो सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाये। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखे, यदि किसी के द्वारा कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये। पुलिस अधीक्षक ने थाना रानीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत शस्त्र लाइसेंस के जमा कराये जाने व अब तक निरस्त किये गये शस्त्र लाइसेंस के सम्बन्ध में जानकारी ली। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow