इस योजना से गरीब परिवार की बेटियां विवाह से वंचित नही रहेगी:- रजनी तिवारी

आज जिला समाज कल्याण द्वारा संचालित एवं जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सीएसएन, पीजी कालेज में आयोजित भव्य मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री

फ़रवरी 28, 2024 - 15:51
फ़रवरी 28, 2024 - 15:52
 0  13
इस योजना से गरीब परिवार की बेटियां विवाह से वंचित नही रहेगी:- रजनी तिवारी
इस योजना से गरीब परिवार की बेटियां विवाह से वंचित नही रहेगी:- रजनी तिवारी

हरदोई, 28 फरवरी 2024, आज जिला समाज कल्याण द्वारा संचालित एवं जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सीएसएन, पीजी कालेज में आयोजित भव्य मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी एवं वरिष्ठ अतिथि मा0 सासंद जय प्रकाश रावत ने संयुक्त रूप से गणेश पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर किया।


इस अवसर पर नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए मा0 मंत्री ने कहा कि आप सबका जीवन खुशहाल हो और वैवाहिक जीवन आनन्द पूर्व व्यतीत हो। भव्य, सकुशल एवं पारर्दर्शी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने पर मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के प्रयास से जनपद में सर्वाधिक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत नव युवक-युवतियों के विवाह कराये गये है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की इस योजना से किसी भी गरीब परिवार की बेटी अब विवाह से वंचित नही रहेगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन तथा मा0 सांसद ने भी नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया और उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए प्रदेश एवं भारत सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये मा0 मुख्य एवं वरिष्ठ अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि वैवाहिक जीवन खुशहाल एवं शान्तिमय व्यतीत करने के लिए एक दूसरों को समझना बहुत जरूरी है। उन्होने नव विवाहित जोड़ों तथा उनके परिवारी जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत विधान सभी निर्वाचन में जनपद का मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है, इसलिए बेहतर लोकतंत्र बनाने तथा जनपद के मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु समस्त मतदाता आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करें। 

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी आदि ने नव विवाहित जोड़ों पर फूल बरसाये तथा पांच जोड़ों को वैवाहिक उपहार प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, नगर मजिस्टेªट, सभी उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीडी कृषि, तहसीलदार, बीडीओ, ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता सहित भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow