गर्मी के मौसम से मवेशियों की सुरक्षा को लेकर बैठक

गोवंशों को ग्रीष्म ऋतु से बचाव तथा एमवीयू 1962 के संबंध में बैठक

मई 3, 2024 - 13:51
 0  15
गर्मी के मौसम से मवेशियों की सुरक्षा को लेकर बैठक
गर्मी के मौसम से मवेशियों की सुरक्षा को लेकर बैठक

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार में भूसा दान, गर्मी से संरक्षित गौवंश की सुरक्षा एवं एमवीयू 1962 के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि  निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी गौ आश्रय स्थलों पर भूसा की व्यवस्था की जाए। 

गर्मी से बचाव के लिए शेड के किनारे जिला पूर्ति अधिकारी से टाट की मांग कर टाट की बोरियां लगवाने तथा टाट पट्टियों पर दो बार पानी डालने का निर्देश दिया गया, ताकि गर्म हवा गायों के अंदर न जा सके। ताजा पानी दो से तीन बार बदलवाएं।

संबंधित खंड विकास अधिकारी को सहभागिता योजना के तहत गायों के लिए धनराशि की मांग करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी निर्देशित किया गया कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने गौ शालाओं का भ्रमण करें। संरक्षित गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए बारदाने की व्यवस्था की जाए।

सभी गौ आश्रय स्थलों पर हरे चारे, पानी, भूसा एवं चोकर की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा गौ आश्रय स्थलों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जाये तथा पशुओं का चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाये।

एमवीयू 1962 के माध्यम से जितने भी जानवरों की चिकित्सा की गई है उनकी भी समीक्षा की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

गौ आश्रय स्थलों का जो भी निरीक्षण /सत्यापन किया जाए उसे पोर्टल पर अपलोड कराए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow