जिलाधिकारी ने शोकग्रस्त परिवार को दी राहत
अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जुड़वा बच्चों की असामयिक मौत पर परिवार को आर्थिक सहायता और राहत सामग्री दी।

अंबेडकर नगर: अंबेडकर नगर के टांडा तहसील स्थित बिहरोजपुर गांव में दो नवजात जुड़वा बच्चों की असामयिक मृत्यु पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शोकाकुल परिवार को राहत प्रदान की। जिलाधिकारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने मृत बच्चों के परिजन को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता के साथ खाद्यान्न और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को पक्का मकान दिलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों की मौत के कारणों की जांच के लिए दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार की अगुवाई में जांच टीम गठित कर घटना के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल कराई जा रही है। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
What's Your Reaction?






