DM Ambedkarnagar  की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी उपस्थिति में जनपद के स्थापना दिवस मनाए जाने के संबंध में तैयारी बैठक

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद अंबेडकरनगर स्थापना दिवस मनाए जाने के संबंध में तैयारी बैठक आयोजित किया

Sep 15, 2023 - 13:22
 0  15
DM Ambedkarnagar  की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी उपस्थिति में जनपद के स्थापना दिवस मनाए जाने के संबंध में तैयारी बैठक
DM Ambedkarnagar  की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी उपस्थिति में जनपद के स्थापना दिवस मनाए जाने के संबंध में तैयारी बैठक

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकर नगर  - जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद अंबेडकरनगर स्थापना दिवस मनाए जाने के संबंध में तैयारी बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, एनटीपीसी व अन्य से स्थापना दिवस मनाया जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

अंबेडकरनगर स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 27, 28 व 29 सितंबर 2023 को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए, जिसके अंतर्गत प्रदेश और देश के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।साथ ही साथ जनपद की प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भी प्रतिभा करने के लिए कहा गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के मनोरंजन के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाएगी जिससे जनपद वासी जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे सभी प्रतिभाग कर उत्सव के माहौल में आनंद उठा सकते हैं।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता,समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, चीनी मिल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow