डीएम की अध्यक्षता में निर्धारित हुआ विस्तृत खेल कार्यक्रम
आनन्दी मेल संवाददाता,
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए युवक और महिला मंगल दलों समेत अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिला खेल अधिकारी और खेल संघों के समन्वय से आयोजित की जाएगी।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य, जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह, फुटबॉल संघ के सचिव गिरजाशंकर सिंह, कुश्ती संघ के सचिव सैफ अहमद वेग, सभी बीओ, जिला खेल कार्यालय के कोच और प्रधान लिपिक उपस्थित रहे। अंत में, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुभाषिनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?