डीएम की अध्यक्षता में निर्धारित हुआ विस्तृत खेल कार्यक्रम

अक्टूबर 12, 2024 - 16:06
 0  16
डीएम की अध्यक्षता में निर्धारित हुआ विस्तृत खेल कार्यक्रम
डीएम की अध्यक्षता में निर्धारित हुआ विस्तृत खेल कार्यक्रम

आनन्दी मेल संवाददाता, 

अंबेडकर नगर: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा यूपी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तृत योजना तैयार की गई। युवा कल्याण और खेल विभाग द्वारा बुलाई गई इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन उच्च स्तर पर किया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों में छुपी खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आ सकें।

जिला युवा कल्याण अधिकारी सुभाषिनी ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विकासखंड और जिला स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की पूरी योजना समिति के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी: जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर, तथा बालक-बालिका वर्गों में आठ खेल विधाओं—एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबॉल, बैडमिंटन और जूडो—को शामिल किया जाएगा।

प्रतियोगिताएं विकासखंड स्तर पर प्रखंड स्तरीय और जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय होंगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी और खेल संघों के सहयोग से इन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि खेल कार्यक्रम का स्थान, समय और खेल कैलेंडर तैयार किया जाए, ताकि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं शुरू होकर नवंबर तक समाप्त हो सकें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए युवक और महिला मंगल दलों समेत अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिला खेल अधिकारी और खेल संघों के समन्वय से आयोजित की जाएगी।

बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य, जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह, फुटबॉल संघ के सचिव गिरजाशंकर सिंह, कुश्ती संघ के सचिव सैफ अहमद वेग, सभी बीओ, जिला खेल कार्यालय के कोच और प्रधान लिपिक उपस्थित रहे। अंत में, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुभाषिनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow