जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण के संबंध में बैठक
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।
आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकर नगर - जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महादेय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाया जाए, जिससे जाम की समस्याओं से निजात मिल सके।
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया कि विद्युत पोलो तथा सरकारी भवनों पर लगे पोस्टर को हटवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी अकबरपुर द्वारा सुझाव दिया गया कि पटरी के किनारे एक निशान बना दिया जाए जिसके आगे कोई भी ठेला तथा गाड़ी आदि न लगाया जाए।जिससे शहरों में जाम की समस्याएं न हो। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी दशा में नाले के आगे व पटरी पर किसी भी तरह का स्थाई व अस्थाई तरह का टेंट, पन्नी आदि न डाली जाए।बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसका कड़ाई से पालन कराया जाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी बाबूराम, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सौरभ सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?