दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में जुटे 218 दिव्यांगजन

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने शिविर में 218 दिव्यांगजनों की शिकायतें सुनीं और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।

जनवरी 24, 2025 - 20:44
 0  22
दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में जुटे 218 दिव्यांगजन
दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में जुटे 218 दिव्यांगजन

कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने शास्त्री नगर के बड़े सेंट्रल पार्क गेट नंबर 4 में दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 218 दिव्यांगजन उपस्थित हुए और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

शिविर में आए 178 दिव्यांगों ने पेंशन न मिलने, 2 ने अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त होने, और 14 ने रोजगार के लिए ऋण न मिलने की समस्याओं को साझा किया। वहीं, 13 दिव्यांगों की पेंशन, 3 की कृत्रिम अंग की जरूरत, और 11 ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया।

रामजानकी की आपबीती: विजयनगर निवासी रामजानकी ने पेंशन न मिलने की समस्या के चलते रोते हुए अपनी पीड़ा साझा की। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काकादेव शाखा ने उनकी एनपीसीआई को निरस्त कर दिया है, और पुनः एनपीसीआई के लिए उन्हें बार-बार बैंक दौड़ाया जा रहा है। इसी कारण उनकी पेंशन उनके खाते में नहीं पहुंच पाई।

अन्य दिव्यांगजनों जैसे गुलजार अहमद, सोनी, तृप्ति खरे, छोटे लाल अवस्थी, कमल किशोर, शाबिरा खातून, दीपा रानी बधानी, अनील कुमार, प्रेम, बंदना विश्वकर्मा और वैभव दीक्षित ने भी कई महीनों से पेंशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई।

एनपीसीआई प्रक्रिया में परेशानी: राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंकों द्वारा एनपीसीआई प्रक्रिया पूरी न करने की वजह से दिव्यांगजन अपनी पेंशन से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक दिव्यांगजनों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। वीरेंद्र कुमार ने जल्द ही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

रेलवे यूनिक कार्ड की नई प्रक्रिया: वीरेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि रेलवे ने यूनिक कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है। अब दिव्यांगजन रेलवे यूनिक कार्ड के लिए divyangjanid.indianrail.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर दिव्यांगजन शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया में किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।

समस्याओं के समाधान का आश्वासन: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पार्टी सभी संबंधित विभागों से संपर्क कर दिव्यांगजनों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने जिलाधिकारी से बैंकों की शिकायत करने और पेंशन वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना बनाई है।

विशिष्ट उपस्थिति: इस शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के साथ जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, सीमा कुशवाहा, वैभव दीक्षित, गोमती वर्मा और अनुराधा गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा आयोजित यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ा सहारा साबित हुआ, जहां उन्होंने अपनी समस्याओं को साझा किया और समाधान की उम्मीद जताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow