दिव्यांग महागठबंधन की बैठक, 18 जनवरी को जल समाधि आंदोलन का ऐलान
कानपुर में दिव्यांग महागठबंधन की बैठक में सरकार से मांगें पूरी न होने पर 18 जनवरी को जल समाधि आंदोलन की घोषणा की गई। दिव्यांगजनों ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया।
कानपुर। दिव्यांग महागठबंधन की बैठक शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांगजनों की लंबित मांगों पर चर्चा की गई और सरकार से न्याय न मिलने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।
महागठबंधन के प्रवक्ता आनंद तिवारी ने महासचिव वीरेंद्र कुमार से 18 जनवरी को प्रस्तावित जल समाधि कार्यक्रम स्थगित करने का अनुरोध किया, लेकिन महासचिव ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बिना कुर्बानी के सरकार सुनवाई नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "गाजीपुर के लेखपाल अभ्यर्थी अभिषेक की आत्महत्या की घटना हमें याद है। सरकार दिव्यांगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही है।"
बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को पूरे प्रदेश से दिव्यांगजन जल समाधि आंदोलन में शामिल होंगे।
एक साल से चल रहा है आंदोलन : महागठबंधन के सदस्यों ने बताया कि दिव्यांगजन मुख्य सेविका और लेखपाल पदों पर नियुक्ति, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की गारंटी और ₹5000 मासिक पेंशन की मांग को लेकर पिछले एक साल से आंदोलनरत हैं। बावजूद इसके, अब तक किसी भी स्तर पर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं सुना।
महासचिव वीरेंद्र कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी चुनावों में उत्तर प्रदेश के 54 लाख दिव्यांगजन उनके खिलाफ मतदान करने को मजबूर होंगे।
जनसंपर्क अभियान शुरू : प्रवक्ता आनंद तिवारी ने बताया कि जल समाधि आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "सरकार को दिव्यांगजनों को कमजोर आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए, वरना इसके गंभीर परिणाम होंगे।"
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने बैठक में कहा कि महागठबंधन पूरी तैयारी से आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा, "हम दिव्यांग महागठबंधन के साथ हैं। यदि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो उसे आगामी चुनावों में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य : इस बैठक में महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार, प्रवक्ता आनंद तिवारी, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, कमलेश फिरोजाबाद, राम निहाल द्विवेदी (गोंडा), राजेश मौर्या (मऊ), ओमकार (कन्नौज), कृष्णा सिंह (चंदौली), अनुराग खरवार (आजमगढ़), अरविंद (मैनपुरी), कौशल गौड़, नागेंद्र कुशवाहा (कुशीनगर), विनोद कुमार (कासगंज) सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?