अधिवक्ताओं ने डीएम को भेजा सात सूत्रीय ज्ञापन, तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत
प्रयागराज में अधिवक्ताओं ने तहसील की समस्याओं और भ्रष्टाचार पर डीएम को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग।

अधिवक्ताओं ने डीएम से तत्काल कार्रवाई की अपील की है ताकि तहसील में भ्रष्टाचार को रोका जा सके और न्यायिक कार्यवाही में पारदर्शिता लाई जा सके। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि तहसील में भ्रष्टाचार की वजह से कई महत्वपूर्ण फाइलें वर्षों से लंबित पड़ी हैं। अधिवक्ताओं का यह कदम प्रशासन को चेतावनी देने के रूप में देखा जा रहा है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं।
What's Your Reaction?






