जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, कई अधिकारियों पर कार्रवाई

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कई मामलों का निस्तारण हुआ, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।

फ़रवरी 15, 2025 - 21:11
 0  18
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, कई अधिकारियों पर कार्रवाई
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

आनंदी मेल संवाददाता

अंबेडकरनगर : जनपद में नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस माह के तृतीय शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालपुर में यह आयोजन संपन्न हुआ, जहां विभिन्न मामलों की सुनवाई की गई और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

जिलाधिकारी ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना से जुड़ी एक शिकायत के लंबित रहने पर लेखपाल अमजद अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी तरह, अंश निर्धारण संबंधी मामलों के निस्तारण में लापरवाही के चलते तहसील जलालपुर के लेखपाल वीरेन्द्र कुमार समेत अन्य सम्बद्ध लेखपालों पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

इस समाधान दिवस के दौरान कुल 81 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 18 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को भेजकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक प्रकरण की स्थिति शिकायतकर्ता को अवगत कराई जाए।

तहसील स्तर पर भी समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें आलापुर में 51 शिकायतें, अकबरपुर में 46, भीटी में 27 और टांडा में 31 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से कई मामलों को मौके पर सुलझा लिया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर नागरिकों को उनकी समस्याएं लिपिबद्ध करने में सहायता के लिए विशेष काउंटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow