जिला जज द्वारा किया गया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

आनन्दी मेल सवांददाता अम्बेडकर नगर - जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम सुलीन सिंह,  अम्बेडकरनगर, श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर एवं श्रीमती सुधा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर द्वारा श्री अंशुमन गर्ग, जेल अधीक्षक जिला कारागार अम्बेडकरनगर तथा अन्य कारागार अधिकारीगण की उपस्थिति में जिला कारागार अम्बेडकरनगर का औचक निरीक्षण किया गया।

मई 26, 2024 - 21:00
 0  13
जिला जज द्वारा किया गया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
जिला जज द्वारा किया गया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बन्दियों हेतु सायंकाल का भोजन तैयार किया जा रहा था, जांच करते हुये बन्दियों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं बन्दियों के पीने हेतु स्वच्छ पानी तथा वाटर टैंक आदि के लिये निर्देशित किया गया। कारागार, उच्च सुरक्षित बैरक तथा अन्य बैरकों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता की जांच की गई तथा अधिक से अधिक स्वच्छता किये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। कारागार में अन्य आवश्यक सुविधाओं की एवं उनकी स्वच्छता की जांच की गई तथा जेल अधीक्षक को स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा कारागार चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों की स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली गई एवं बीमार बन्दियों का हाल चाल पूछा गया। माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, किसी को अस्वस्थता होने पर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कारागार निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अपर जिला जज/सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ कारागार के उच्च सुरक्षित बैरक तथा अन्य बैरकों का निरीक्षण किया गया एवं बन्दियों से बात कर उनकी समस्या सुनी गई। जनपद न्यायाधीश द्वारा जेल अधीक्षक, जिला कारागार अम्बेडकरनगर को कारागार में बन्दियों के उपयोग हेतु निर्मित स्नानागार एवं शौचालय की साफ-सफाई उनमें यदि किसी प्रकार की मरम्मत की आवश्यकता हो तो उस पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

बैरकों में आने वाली सीलन एवं पानी टपकने की समस्या पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया तथा बन्दियों को विभिन्न कार्यों हेतु जल की व्यवस्था एवं पीने हेतु शुद्ध ठण्डे पेयजल की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा जेल अधीक्षक जिला कारागार अम्बेडकरनगर को निर्देशित किया गया कि कारागार में निरूद्ध समस्त बन्दियों को नियमानुसार समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएं एवं शातिर बन्दियों पर कड़ी निगरानी रखे व कारागार परिसर के अन्दर कोई भी प्रतिबन्धित सामग्री न आने पाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow