दिव्यांगजनों को tricycle , 01 कान की मशीन, 02 wheelchair का सांकेतिक वितरण
आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर-प्रोजेक्ट अलंकार मुख्यमंत्री सम्बोधन के अवसर पर जी०आई०सी० रगड़गज अम्बेडकरनगर में 05 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 01 कान की मशीन, 02 व्हीलचेयर का सांकेतिक वितरण किया गया, जिसमें श्री हरि ओम पाण्डेय मा०सदस्य विधान परिषद, एंव श्री अविनाश सिंह जिलाधिकारी, श्री विकम कौशल जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री राकेश कुमार जिला प्रोवेशन अधिकारी, श्री छोटेलाल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थिति रहे। लोहिया भवन में 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 05 व्हीलचेयर, 01 स्मार्टकेन का वितरण मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी उपायुक्त श्रमरोजगार अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में किया गया। सभी दिव्यांगजनों को माला और लंचपैकेट देकर विदा किया गया। मा० जनप्रतिनिधियों एंव जिलाधिकारी महोदय के हाथो से सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे।
What's Your Reaction?