डीजल दरों ने किसानों को किया बेहाल, कांग्रेस नेता अशफाक ने केंद्र पर बोला हमला

डीजल और महंगाई पर कांग्रेस नेता अशफाक ने भाजपा सरकार को घेरा, कहा- जनता कांग्रेस के साथ आए तभी बहाली संभव

अप्रैल 20, 2025 - 19:15
 0  8
डीजल दरों ने किसानों को किया बेहाल, कांग्रेस नेता अशफाक ने केंद्र पर बोला हमला
डीजल दरों ने किसानों को किया बेहाल, कांग्रेस नेता अशफाक ने केंद्र पर बोला हमला

प्रयागराज। कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज देशभर के किसान डीजल और बिजली दरों की मार से टूट चुके हैं। उनकी लागत तो दूर, न्यूनतम समर्थन मूल्य तक उन्हें नहीं मिल रहा। ये बातें उन्होंने बहादुरपुर ब्लॉक के बेरी पट्टीसाल गांव में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं।

यह बैठक कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी के कई पूर्व पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में अशफाक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता को महंगाई, बेरोजगारी और धार्मिक तनावों में उलझाकर असली मुद्दों से भटका रही है।

उन्होंने कहा, "बच्चों की शिक्षा अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। फीस में बेतहाशा वृद्धि और बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े हर परिवार को चिंता में डाल रहे हैं।" किसानों की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने जोड़ा, "डीजल और बिजली की दरों में लगातार बढ़ोत्तरी से किसान कर्ज में डूब रहे हैं। उनकी मेहनत का मोल तय नहीं किया जा रहा।"

अशफाक अहमद ने जनता से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि वह कांग्रेस का हाथ मजबूत करें, ताकि देश में शांति, विकास और भाईचारा फिर से कायम हो सके। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में है, तब तक बदहाली और अशांति का दौर जारी रहेगा।

बैठक में कई स्थानीय गणमान्य लोग और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे:

वरिष्ठ अधिवक्ता देवराज उपाध्याय

भोलानाथ तिवारी, अजीत भारतीय, भीम मिश्रा

दिनेश भारतीया, मोहम्मद सददाम, हरिभान सिंह सिंगरौर

अरविन्द कुमार, ज्ञान प्रकाश मौर्या, शशिकान्त कुशवाहा

जय प्रकाश भारतीय, सीलवन्त कुमार भारतीय आदि।

बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संगठित कर, जनता के बीच पार्टी की विचारधारा और नीतियों को मजबूती से रखना रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow