डायमंड टाइल्स की दूसरी शाखा का शुभारंभ
कानपुर - केशव पुरम अशोक वाटिका चौराहा स्थित डायमंड टाइल्स एंड मार्बल शोरूम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के दौरान प्रोपराइटर पुरन और सुनील राजस्थान वालों ने
बताया कि ईश्वर की असीम कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद से आज हमारी डायमंड टाइल्स के दूसरी शोरूम का विधिवत हवन पूजन के साथ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अभिजीत से सांगा ने नवीन प्रतिष्ठान का रिबन काटकर उद्घाटन किया हमारे यहां बेहतरीन खूबसूरत डिजाइन के टाइल्स उपलब्ध होंगे सभी तरह के मनचाहे रंगों में टाइल्स के सभी देवी देवताओं के चित्र मिल जाएंगे मार्बल की कई प्रकार की वैरायटी उपलब्ध होगी जैसे कि ग्रेनाइट इटालियन मार्बल की प्रमुख वैरायटी पत्थरों का विशाल संग्रह आपको एक ही छत के निचे प्राप्त होगा सेनेटरी की विशाल शृंखला आपको हमारे यहां उपलब्ध होगी बेहतरीन क्वालिटी के ब्रांडेड सेनेटरी आपको उचित दाम पर प्राप्त होंगे मार्बल टाइल्स सेनेटरी आदि लगवाने के लिए हमारे यहां कुशल कारीगरों की व्यवस्था है इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों से यही कहना चाहूंगा कि एक बार सेवा का अवसर ज़रूर प्रदान करें जैसे कि आप पहले भी अपना आशीर्वाद देते आए हैं वैसे ही आप हमारे यहां पधारे और अपनी सेवा का अवसर दे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम सिंह गौतम मुनी लाल सेठ गणेशाराम भंवरलाल रामेश्वर लाल रामावतार रामू राम जी कालूराम जी महेंद्र बबलूपपू राम सहित पारिवारिक अष्ट मित्रगड़ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?