डिप्टी सीएम ने किया मतदान,इलाहाबाद मे 49.30%,फूलपुर मे 46.81% हुआ मतदान
पूर्व सांसद रेवती रमण पुलिस की हिरासत मे
(जैनुल आब्दीन)
प्रयागराज। लोक सभा के छठवें चरण के मतदान के दिन इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा का मतदान हुआ।मतदान के महापर्व में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने परिवार सहित सुबह दस बजे ज्वाला देवी इंटर कालेज में मतदान किया।लोकतंत्र के निर्माण में सबको हिस्सा लेने की अपील की। वहीं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मेरी लूकस स्कूल एंड कालेज में मतदान किया। केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपनी पत्नी पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ सुबह 9बजे श्री ठाकुरदीन जूनियर बालिका स्कूल बहादुर गंज में अपने मत का प्रयोग किया।लोक सभा के दोनो सीटों के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी (इलाहाबाद)तथा प्रवीण पटेल (फूलपुर) ने अपने परिवार के साथ वोट दिया। महापौर उमेश गणेश चंद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सांसद केशरी देवी पटेल मेरी लुकस इन्टर कालेज,सांसद रीता बहुगुणा जोशी ब्यावज हाई स्कूल,पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ज्वाला देवी इन्टर कालेज,विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी सेवा समिति इन्टर कालेज रामबाग मे मतदान किया।वही कांग्रेस इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार उज्ज्वल रमण, पूर्व सांसद रेवती रमण,इलाहाबाद बसपा उम्मीदवार रमेश पटेल व फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने भी मतदान किया।इलाहाबाद लोक सभा चुनाव मे पांच बजे तक इलाहाबाद मे 49.30%फूलपुर मे पांच बजे तक 46.81%मतदान हुआ।
-+--------------------------------------------------------------------------------------------------------
सपा नेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने पुलिस पर मतदान से रोकने का लगाया आरोप
मतदाताओं और बीएलओ को बूथ से हटाने का लगाया आरोप, पुलिस से भी कुंवर रेवती रमण सिंह की हुई बहस,पुलिस ने करैली थाने में कुंवर रेवती रमण सिंह को बैठाया,रेवती रमण ने कहा हार की डर से पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है।रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमन सिंह कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
What's Your Reaction?