डेंटल केयर क्लीनिक का शुभारंभ: विधायक नीलिमा कटियार ने किया उद्घाटन
कानपुर में विधायक नीलिमा कटियार ने डेंटल केयर क्लीनिक का उद्घाटन किया। 31 जनवरी तक मुफ्त इलाज और चेकअप।
कानपुर। इंदिरा नगर स्थित मकड़ी खेड़ा में डेंटल केयर क्लीनिक का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की क्लीनिक से स्थानीय लोगों को दांतों से जुड़ी समस्याओं के लिए त्वरित और प्रभावी इलाज उपलब्ध होगा।
डॉ. पीयूष सचान (डेंटिस्ट, बीडीएस) ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि क्लीनिक में दांतों से जुड़ी सभी बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 31 जनवरी तक क्लीनिक में मुफ्त चेकअप और परामर्श दिया जाएगा, जिसके तहत किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। निर्धन वर्ग के लोगों के लिए भी इलाज पूरी तरह निशुल्क रहेगा।
इस शुभ अवसर पर श्रीमती पदमा सचान, आयुष सचान, केपी सिंह, अखिलेश सचान, उमेश दीक्षित सहित परिवार और मित्रगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?