यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में की निंदा :खोसला

(आर एल पांडेय ) नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला  ने शिवखोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी तो श्रद्धालुओं को मौत की नींद सुलाने में कामयाब हो गए मगर प्रशासन क्यों ढीला नजर आया।

जून 11, 2024 - 02:49
 0  12
यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में की निंदा :खोसला

इसका मतलब यह है कि जो चप्पे -चप्पे  पर निगरानी होती है वह सिर्फ दिखावा है या जनता को परेशान करने का ढोंग।किस प्रकार आतंकवादी आतंकी घटना को अंजाम देकर भाग गए कहां है हेलीकॉप्टर जिससे निगरानी की जाए  आतंकवादी पहाड़ियों में कहां छुप गए इसका मतलब यह है कि सरकारी मशीनरी शांत है कहां है इंटेलिजेंस ब्यूरो जिनको इतनी ज्यादा तंखा दी जाती है तीसरी बार माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही श्रद्धालुओं की मौत का तोहफा आतंकवादियों ने दिया अब देखना है कि सरकार इसका बदला कैसे लेती है भारत की जनता आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हमेशा सरकारों के साथ है मगर सरकार क्यों चुप है समझ से बाहर है पैंथर्स पार्टी सरकार से मांग करती है कि करने वाले श्रद्धालुओं को शीघ्र उक्त मुआवजा दिया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow