आर्य कन्या पाठशाला की छात्राओं का डिफेन्स अकॉउंट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड में सराहनीय प्रस्तुति
डिफेंस अकाउंट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में आई एफ ए द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें 8 टीमों द्वारा प्रतिभागिता की जाएगी
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डिफेंस अकाउंट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में आई एफ ए द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें 8 टीमों द्वारा प्रतिभागिता की जाएगी ।इस टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज लखनऊ द्वारा खेल थीम पर एक रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसकी तैयारी विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० ममता किरण राव के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं की 32 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें गौरी, रुद्राणी, कोमल, पारुल, मुस्कान, खुशी, नैंसी, सुनैना, अर्पिता, सेजल, अलीना, दिव्या, शिवानी, दिशा, प्रज्ञा, करीना, फिज़ा ,साइमा, मंजू प्रियांशी मानसी ,पूजा, वैष्णवी, श्रुति माही, शिवनैना, निष्ठा, मुस्कान ,कोमल ,सुप्रिया जूही, मुस्कान ने प्रतिभाग किया। उपस्थित विशिष्ट जनों एवं दर्शकों द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई।
विद्यालय की शिक्षिकाओं अपर्णा तिवारी तथा इंदिरा मैथिल द्वारा कार्यक्रम की तैयारी में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में एडिशनल सीडीए देविका रघुवंशी ने विद्यालय की छात्राओं को स्मारिका देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। विद्यालय के प्राधिकृत नियन्त्रक व विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार ने शिक्षिकाओं / छात्राओं को नित नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?