दीपा कर्माकर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट
लखनऊ - दीपा कर्माकर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली जिमनास्ट हैं जिनका जन्म आज ही के दिन 1993 में अगरतला में हुआ था । सल्तनतमंज़िल,हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि दीपा ने ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया था। इस साल जर्मनी में आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड कप में कांस्य अपने नाम हासिल किया ।
नवाब्ज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट
What's Your Reaction?