दादा नगर पुल निर्माण में देरी पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जताई नाराजगी
कानपुर में निर्माणाधीन दादा नगर पुल के निरीक्षण के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी ने देरी और गुणवत्ता को लेकर जताई नाराजगी। जून 2025 तक निर्माण पूरा करने का निर्देश।

कानपुर। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने निर्माणाधीन दादा नगर समानांतर पुल का औचक निरीक्षण कर सेतु निगम के अधिकारियों को जमकर हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण में हो रही देरी और संभावित गुणवत्ता संबंधी समस्याओं पर नाराजगी जताई।
विधायक ने दी सख्त चेतावनी:
विधायक मैथानी ने सेतु निगम के इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिए कि पुल निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "यदि कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित व्यक्ति को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जनहित में गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित किया जाए।"
निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा करने का निर्देश:
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुल निर्माण को निर्धारित समय यानी जून 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा, "मैं खुद लगातार निरीक्षण कर रहा हूं और मेट्रो निर्माण के कारण उत्पन्न समस्याओं को भी हल कर रहा हूं। अगर किसी प्रकार की बाधा आती है, तो समय पर मुझे सूचित किया जाए। सूचना में देरी को लापरवाही माना जाएगा।"
आईआईटी विशेषज्ञों से ली राय:
विधायक ने पुल की गुणवत्ता को लेकर आईआईटी कानपुर के इंजीनियरों से भी परामर्श लिया। विशेषज्ञों ने बताया कि सरियों में जंग और कास्टिंग के समयांतराल के कारण पुल के जोड़ों पर दरारें आने की संभावना है। इसे गंभीर चुनौती मानते हुए विधायक ने इसे प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए।
मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश:
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि पुल का निर्माण कार्य पूरी तरह से मानकों के अनुसार हो। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?






