प्रयागराज: दादा मियां का 378वां उर्स 9 और 10 जनवरी को, प्रशासन से सुरक्षा और साफ-सफाई की मांग

प्रयागराज में दादा मियां का 378वां सालाना उर्स 9 और 10 जनवरी को आयोजित होगा। आयोजन समिति ने प्रशासन से जायरीन की सुरक्षा और साफ-सफाई की मांग की है।

जनवरी 3, 2025 - 22:09
 0  53
प्रयागराज: दादा मियां का 378वां उर्स 9 और 10 जनवरी को, प्रशासन से सुरक्षा और साफ-सफाई की मांग
दादा मियां का 378वां उर्स 9 और 10 जनवरी को

प्रयागराज। मशहूर सूफी संत हजरत शाह मुहिबउल्लाह इलाहाबादी (दादा मियां) का 378वां सालाना उर्स इस बार 9 और 10 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर दरगाह परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दरगाह की इंतेजामिया कमेटी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया गया।

बैठक में उर्स के आयोजक अंकुश शर्मा उर्फ मोनू, सज्जादा नशीन शाह मोहम्मद मुकर्रबउल्लाह उर्फ अली मियां, एडवोकेट उसैद फारुकी, एडवोकेट मुज्तबा फारुकी, मुबारिज फारुकी, मुस्तकीम सिद्दीकी और अन्य जिम्मेदारों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

जायरीन की सुरक्षा और सफाई पर जोर
बैठक में उर्स के दौरान आने वाले जायरीन (श्रद्धालुओं) की सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर चिंता जताई गई। आयोजकों ने पुलिस आयुक्त, अपर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि उर्स के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सज्जादा नशीन अली मियां और एडवोकेट विजय शंकर पांडेय ने कहा कि उर्स के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन देशभर से आते हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखनी होगी। साथ ही, मेडिकल सुविधा, पीने के पानी और सड़क की मरम्मत जैसे बुनियादी कार्य भी जरूरी हैं।

उर्स कार्यक्रम का शेड्यूल
9 जनवरी (गुरुवार)

सुबह फजिर की नमाज़ के बाद गुसुल शरीफ
शाम मगरिब की नमाज़ के बाद पहला कुल दरगाह शरीफ, कीडगंज में होगा
10 जनवरी (शुक्रवार)

दोपहर जुमा की नमाज़ के बाद कव्वाली कार्यक्रम
शाम 5 बजे आखिरी कुल का फातिहा खानकाह हजरत शाह मुहिबउल्लाह इलाहाबादी (दादा मियां के आवास पर)
रात 9 बजे कव्वाली कार्यक्रम पुनः आयोजित होगा
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
बैठक में कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इनमें से प्रमुख नाम हैं:

शाह मोहम्मद मुकर्रबउल्लाह (अली मियां)
अंकुश शर्मा (मोनू)
एडवोकेट उसैद फारुकी
एडवोकेट मुज्तबा फारुकी
मुबारिज फारुकी
मनोज निषाद
अमित निषाद
मोहम्मद इस्माइल
इम्तियाज सामानी
सैफ पठान
फैय्याज अंसारी
कादिर सिद्दीकी
भोला यादव
राहुल केसरवानी
अंकित यादव
मौलाना अशफाक निजामी (इमाम मस्जिद)

प्रयागराज में दादा मियां का उर्स सूफी परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। प्रशासन और आयोजन समिति ने जायरीन के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने का वादा किया है। उर्स के दौरान कव्वाली और धार्मिक अनुष्ठान इस आयोजन की खासियत होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow