इकलौते बेटे ने कार की चाभी न मिलने पर पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया

मुकेश कुमार / अपराध संवाददाता
बुलन्दशहर: इकलौते बेटे ने कार की चाबी न मिलने पर पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक विजिलेंस विभाग में कांस्टेबल थे। आरोपी, जो कक्षा 10 का छात्र था, को पुलिस ने हत्या के हथियार सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
What's Your Reaction?






