प्रयागराज महाकुंभ में शंकराचार्य द्वारा गो प्रतिष्ठा महायज्ञ का उद्घाटन
प्रयागराज महाकुंभ में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने 324 कुंडीय गो प्रतिष्ठा महायज्ञ का उद्घाटन किया।

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर-19 में स्थित शंकराचार्य शिविर में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने एक भव्य गो प्रतिष्ठा महायज्ञ का उद्घाटन किया। इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य गाय को राष्ट्रमाता के रूप में प्रतिष्ठित करना और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेना है।
इस यज्ञ की शुरुआत माघ कृष्ण द्वितीया तिथि को 15 जनवरी 2025 से हुई। यह यज्ञशाला कुंभ मेला क्षेत्र की सबसे बड़ी यज्ञशाला मानी जा रही है, जिसमें 324 कुंड स्थापित किए गए हैं। यज्ञ के दौरान सवा तीन करोड़ आहुतियां वेदपाठी आचार्यों के मार्गदर्शन में दी जाएंगी।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस आयोजन को गाय की रक्षा और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का अभिन्न हिस्सा है।
इस अवसर पर शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने बताया कि यह यज्ञ एक माह तक चलेगा और इसमें हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। यज्ञशाला की विशेषता यह है कि इतनी बड़ी यज्ञशाला कम ही देखने को मिलती है।
इस महायज्ञ के माध्यम से गायों की सुरक्षा, उनके पोषण और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया गया है। श्रद्धालुओं के बीच इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, और यह आयोजन कुम्भ मेले का प्रमुख आकर्षण बन गया है।
“गो रक्षा से ही धर्म रक्षा संभव है” — इस उद्घोष के साथ यज्ञशाला में प्रतिदिन आहुतियां दी जा रही हैं। आयोजन स्थल पर सनातन संस्कृति की झलक हर ओर दिखाई दे रही है।
What's Your Reaction?






