court की समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास करूंगा - गिरधर द्विवेदी
लीडिंग क्रिमिनल लॉयर , leading criminal lawyer in kanpur

संजय शुक्ला
कानपुर - कानपुर बार एसोसिएशन 22 अगस्त का चुनाव होने वाला है। इस बार बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु गिरधर द्विवेदी चुनाव मैदान में हैं जोकि लीडिंग क्रिमिनल लॉयर हैं। इस बार चुनावों में उन वकीलों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है जो प्रैक्टिशनर कम होते हैं और नेता ज्यादा होते हैं। इनमें से उनकी भी संख्या बहुत बड़ी होती है जो वकालत कम और दलाली ज्यादा करते हैं।
इस बार बार एसोसिएशन के चुनाव में गिरधर द्विवेदी जैसे प्रैक्टिशनर का चुनाव लड़ना एक शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि अगर वह चुनाव में विजय हुए तो उनका यह संपूर्ण प्रयास होगा की अदालतों में भ्रष्टाचार कम हो। न्यायिक अधिकारी जो काम से विरत रहते हैं उन पर काम करने के लिए दबाव बनाया जाएगा। स्टे आर्डर और जमानत के मामले में वादकारी बहुत परेशान रहते हैं उनकी समस्याओं को हल करने के लिए जो भी यथासंभव प्रयास होगा बताया की कचहरी में आने वाले हर एक वकील की जांच करना संभव नहीं है लेकिन अगर उनके संज्ञान में कोई शिकायत आएगी कि फला वकील फर्जी है या दलाली में लिप्त है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता को न्याय जल्द से जल्द मिले यह उनका प्रयास होगा। एक बाबू के ऊपर 4000 फाइलें हैं क्योंकि अदालतों में स्टाफ की कमी है इस बारे में भी चीफ जस्टिस से बात की जाएगी किया जाएगा। इसी तरह उपभोक्ता फोरम की अदालतों को भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर के अंतर्गत आने वाली अदालतें पुलिस लाइन में ना होकर कचहरी प्रांगण में ही रहे इसके लिए भी शासन से बात की जाएगी।
What's Your Reaction?






