फीस और किताबों की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का विरोध, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज में कांग्रेस ने बच्चों की फीस और किताबों के दाम में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। अशफाक अहमद ने चेताया—यदि कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बच्चों की फीस और पठन-पाठन सामग्री के बढ़ते खर्च को लेकर उपजिलाधिकारी फूलपुर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय संचालकों और भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आम जनता पहले से ही महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, और अब शिक्षा खर्च ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है।
कांग्रेस ने जताई चिंता, आंदोलन की चेतावनी
अशफाक अहमद ने कहा कि "महंगाई से परेशान जनता पर बच्चों की फीस, किताबें और ट्रांसपोर्ट चार्ज ने अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है। सरकार यदि इस पर ठोस कदम नहीं उठाती, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।"
उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रही अव्यवस्था और शुल्क वृद्धि पर तत्काल हस्तक्षेप कर जनता को राहत दिलाई जाए।
बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रहे मौजूद
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें देवराज उपाध्याय, संजय तिवारी, रामकिशुन पटेल, राकेश पासवान, मोहम्मद सददाम, राधा रमण यादव, मनोज पासी, राजेश्वरी पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, भीम मिश्रा, शाहिद इंसान, पुष्पेन्द्र भारतीय, गुलशेर अहमद, रिंकू तिवारी, तौसीफ, महेंद्र सिंह, गुलाब तकी और मुश्ताक अहमद सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि शिक्षा शुल्क पर लगाम नहीं लगाई गई, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
(जैनुल आब्दीन)
What's Your Reaction?






