कांग्रेस की न्याय योजना देश में आमूलचूल परिवर्तन लायेगी - कांग्रेस
आनन्दी मेल सवांददाता अम्बेडकरनगर - कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना में युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों और किसानों के हित की बातें निहित है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू" ने युवाओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कांग्रेस की न्याय योजना देश में आमूलचूल परिवर्तन लायेगी। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, सुखीलाल वर्मा, नगर अध्यक्ष अकबरपुर राजेश प्रजापति ने कहा कांग्रेस पार्टी में सभी का हित निहित है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा और न्याय योजना से प्रभावित होकर व्यवसायी राजीव कसौधन अपने सहयोगियों वीरेंद्र कुमार राजभर, पंकज राजभर क्षेत्र पंचायत सदस्य, संजय राजभर, संतोष राजभर प्रेम राजभर रवि राजभर के संग आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस के हमराह हो गये।
What's Your Reaction?