कांग्रेस सांसद ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में किया दौरा,90%मतदान की अपील

जैनुल आबदीन  प्रयागराज।कांग्रेस के नेता अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली शनिवार को प्रयागराज पहुंचे।उन्होंने राहुल गांधी एवं कांग्रेस, इन्डिया गठबंधन की संयुक्त जनसभा को सफल बनाने के लिए इलाहाबाद कांग्रेस,गठबंधन उम्मीदवार कुंवर उज्ज्वल रमण को जिताने के लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों मे दौरा किया।

मई 19, 2024 - 10:42
 0  60
कांग्रेस सांसद ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में किया दौरा,90%मतदान की अपील
कांग्रेस सांसद ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में किया दौरा,90%मतदान की अपील
कांग्रेस सांसद ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में किया दौरा,90%मतदान की अपील

नुक्कड़ सभा के माध्यम से  सयुंक्त जनसभा को सफल बनाने की अपील की।सांसद कुंवर दानिश अली हज़रत शाह मुहिबउल्लाह इलाहाबादी दादा मियां के खानखाह के सज्जादा नशीन अली मियां के आवास बड़ा दायरा बहादुरगंज भी पहुंचे। हज़रत शाह मुकर्रब उल्लाह अली मियां से मुलाकात की तथा उनके आवास पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कुंवर दानिश ने कहा कि आप लोग सयुंक्त जनसभा को सफल बनाने के साथ साथ आप लोग 25 मई को होने वाले मतदान मे इलाहाबाद कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर उज्ज्वल रमण को भारी मतों से जिता कर लोकसभा भेजे यही नही आप लोगों से गुजारिश है कि आप लोग 90%मतदान कराने की जिम्मेदारी ले उस दिन मतदान करके घर न बैठे बल्कि मुहल्ले मुहल्ले से मतदान का प्रतिशत ज्यादा से हो,

इस पर आप लोगों का फोकस हो यही हमारी आप लोगों से गुजारिश है।उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस, गठबंधन की लहर है,कांग्रेस इन्डिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसमें इलाहाबाद का प्रतिनिधितत्व जरूरी है।मौके पर तन्मय सौरभ चटर्जी अधिवक्ता प्रदेश महासचिव(यूपी पूर्वी) यूथ कांग्रेस,मोहम्मद फारूकी,उसैद फारूकी,मोहम्मद सादिक, जावेद खान, सैफ पठान, शुभ जायसवाल,विजय शंकर पाण्डेय, मुज्तबा फारूकी, मुबरिज फारूकी,जावेद उर्फी,इरशाद उल्ला,अनस हाशमी,आमिर कुरैशी,कादिर सिददीकी,मोहम्मद अली,अहमद अजीज,मुस्तकीम सिददीकी,इकराम अंसारी आदि लोग मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow