congress पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में हुआ धुंआधार प्रचार

जालंधर - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन एवं जालंधर लोक सभा उपचुनाव में स्टार प्रचारक श्री राजेश लिलोठिया नै पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब श्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री कुलदीप सिंह वैद तथा पंजाब कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में कई चुनावी रैलियां, रोड शो और चुनावी सभाओं में भाग लेकर धुआंधार प्रचार किया। इस अवसर पर उन्होंने पंजाब में कांग्रेस पार्टी की द्वारा किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने आम आदमी पार्टी,भाजपा तथा अकाली दल के द्वारा पंजाब के हित में कार्य न करने की भी बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि देश का विकास केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। इसलिए जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें कांगेस पार्टी के पक्ष में वोट करना चाहिए।