पण्डित किशोरी लाल बोले - अमेठी का सेवक था-हूं और रहूंगा, *गांधी परिवार की विरासत को ईमानदारी से सहेजूंगा*

अमेठी - जिस तरह से नेहरू - गांधी परिवार ने देश की आजादी लेकर अबतक अमेठी की जनता के साथ अपना पारिवारिक - भावनात्मक रिश्ता कायम किया है उसे मैं हमेशा सहेज कर रखूंगा।इस ऐतिहासिक लगाव को कभी भी काम नहीं होने दूंगा। यह बात अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने अपने संबोधन में आज अपने जनसंपर्क अभियान में कहे।

मई 11, 2024 - 22:48
 0  14
पण्डित किशोरी लाल बोले - अमेठी का सेवक था-हूं और रहूंगा, *गांधी परिवार की विरासत को ईमानदारी से सहेजूंगा*
पण्डित किशोरी लाल बोले - अमेठी का सेवक था-हूं और रहूंगा, *गांधी परिवार की विरासत को ईमानदारी से सहेजूंगा*

शर्मा ने आज अपने चुनावी अभियान में अमेठी विधानसभा क्षेत्र के बंदोईया, कोरारी लच्छनशाह, भीमी,बालीपुर डूहिया, भादर, ठेंगड़ा,बडगांव, गोसाईगंज,कोहरा, महमदपुर में नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को गांधी परिवार ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है।मेरे लिए अमेठी के सभी वोटर अपने हैं, जान पहचान के हैं।पिछले चालीस वर्षों से मैं इन लोगों के साथ मिल कर सेवा कर रहा हूं।उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि इससे पहले मेरी भूमिका संगठनात्मक दृष्टि से पर्दे के पीछे रह कर होती थी लेकिन अब जब मुख्य भूमिका में सेवा करने का अगर अवसर मिला है तो इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना ही मेरा ध्येय है।

किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी की हमेशा बिना किसी भेदभाव से सेवा की।चौमुखी विकास की सोच को आगे बढ़ाया।इसी सोच से वह भी आगे बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय और पच्चीस गारंटियाँ देश के युवा,महिला,किसान,श्रमिक वर्गों के लिए दी हैं जो कि ऐतिहासिक हैं।कांग्रेस गठबंधन की सरकार आने के बाद बेरोजगारी,महंगाई पर प्रहार होगा। गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख रुपया दिया जाएगा। शिक्षित युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की देने का कानूनी अधिकार दिया जाएगा। पंडित किशोरी लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास आधारित राजनीति की है।अमेठी की जनता जानती है कि आज जो भी विकास हुआ है वह गांधी परिवार की ही देन है।उन्होंने कहा कि जो विकास की गति रुक गई है उसे फिर से पटड़ी पर लाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय नेताओं के अलावा कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य,जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री एवम झारखंड और पश्चिम बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भी सभाओं को संबोधित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow