महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धा, 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में उमड़ी अपार श्रद्धा को भारत की एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय एकात्मकता और समर्पण का संदेश दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 66 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं, जिससे पूरे विश्व को भारत की अखंडता और वसुधैव कुटुंबकम का संदेश मिला है। उन्होंने कहा, "श्रद्धालु अपने आस्था भाव के साथ राष्ट्रीयता की प्रेरणा दे रहे हैं, जो भारत की सनातन संस्कृति की विशिष्टता को दर्शाता है।"
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी आस्था
महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम, गाजियाबाद का बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर, मेरठ के औघड़नाथ धाम, बाराबंकी के लोधेश्वरनाथ मंदिर और गोरखनाथ मंदिर सहित पूरे प्रदेश के प्रमुख शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से काशी विश्वनाथ में 8 से 10 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर रहे हैं, वहीं अयोध्या में भी श्रीराम जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं का यही उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने इसे देश के धार्मिक जागरण और सांस्कृतिक चेतना का प्रमाण बताया।
लोक कल्याण के लिए सेवा और समर्पण का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि महादेव की उपासना हमें लोक कल्याण और समर्पण का संदेश देती है। उन्होंने विश्वास जताया कि हर व्यक्ति शिवभक्ति से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करेगा।
महाकुंभ में महाशिवरात्रि के स्नान के साथ श्रद्धालुओं की आस्था ने एक ऐतिहासिक क्षण को जन्म दिया, जिसमें भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति को पूरी दुनिया ने महसूस किया।
What's Your Reaction?






