मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम

अक्टूबर 5, 2024 - 21:32
 0  16
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम

प्रयागराज: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ कल 6 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे प्रयागराज आयेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री संगम नोज,अक्षयवट, पातालपुरी,सरस्वती कूप एवं हनुमान जी के मंदिर के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री परेड में महाकुम्भ-2025 के प्रबन्धन एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण,सभी 13 पूज्यनीय अखाड़ों, खाक-चौक परम्परा, दण्डीबाड़ा परम्परा, आचार्यबाड़ा परम्परा व प्रयागवाल के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ-2025 के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण,महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा, महाकुम्भ 2025 के लोगो/वेबसाइट एवं मोबाइल एप/भूमि एवं सुविधा एप्लीकेशन का अनावरण करेंगे तथा पुलिस विभाग द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का प्रस्तुतीकरण देखेंगे।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री भारद्वाज आश्रम, आई.ई.आर.टी.सेतु का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात पूज्य शंकराचार्य आश्रम, ब्रम्हा निवास, अलोपीबाग में श्री स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन रोड़, नैनी रेलवे स्टेशन रोड़ से छिवकी रेलवे स्टेशन रोड व आदि वेणी माधव मंदिर अरैल का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 04ः20 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow