ग्लेन कैंसर सेंटर ने किया कैंसर सेनानियों का सम्मान, सेवा धाम ट्रस्ट ने बढ़ाया हौसला
ग्लेन कैंसर सेंटर और सत्यपाल सेवा धाम ट्रस्ट ने बरेली में कैंसर सेनानियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
बरेली: मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी 2025 को बरेली के ग्लेन कैंसर सेंटर एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सत्यपाल सिंह सेवा धाम ट्रस्ट के सहयोग से कैंसर सेनानियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप यादव और अस्पताल की डॉक्टर रितु भुटानी ने कैंसर सेनानियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
डॉ. रितु भुटानी ने कहा कि कैंसर से लड़ने वाले मरीजों को पीड़ित नहीं, बल्कि सेनानी कहना चाहिए। इस सोच को कार्यक्रम में सभी ने सराहा। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रदीप यादव और के.पी. राठौर ने अपने विचार साझा करते हुए कैंसर सेनानियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, "मिलकर लेंगे साथ, लड़ेंगे कैंसर से हर बार।"
कार्यक्रम के दौरान कैंसर सेनानियों को शॉल पहनाकर और जरूरी सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, उनके परिजनों के चेहरे पर संतोष और खुशी नजर आई।
इस अवसर पर कई कैंसर सेनानी मौजूद थे, जिनमें जरीना, प्रतिभा अंजुम, शाजमा बेगम, विजय कुमार, मशरूफ उल्ला खां, सुष्मा सक्सेना, उर्मिला, राजीव जौहरी, गोपाल, अफसार, नेहा माथुर, हरीश, तौफीक, नूरजहां, मीना देवी और भगवान देवी शामिल थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कैंसर सेनानियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सत्यपाल सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि ट्रस्ट हर राज्य और क्षेत्र में कैंसर रोगियों के साथ-साथ वृद्धाश्रम और कुष्ठ रोगियों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहेगा।
ग्लेन कैंसर सेंटर के इस आयोजन ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा और कैंसर जागरूकता के लिए एक नई पहल को जन्म दिया।
What's Your Reaction?