Thangam Hospital मे कैंसर से जुड़ी गंभीर बीमारी का होगा सफल इलाज 

जनवरी 31, 2024 - 19:41
 0  471
Thangam Hospital  मे कैंसर से जुड़ी गंभीर बीमारी का होगा सफल इलाज 
Thangam Hospital मे कैंसर से जुड़ी गंभीर बीमारी का होगा सफल इलाज 


कानपुर - कल्यानपुर के न्यू शिवली रोड में थंगम हॉस्पिटल का शुभारम्भ प्रोफेसर सी.एस. प्रमेश, डायरेक्टर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुम्बई, प्रोफेसर संदीप कुमार, केजीएमयू के भूतपूर्व प्रोफेसर सर्जरी व पूर्व डायरेक्टर एम्स, भोपाल के साथ कल्यानपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर थंगम हॉस्पिटल कानपुर की डायरेक्टर कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. दीप्ति मिश्रा ने बताया कि थंगम हॉस्पिटल तमिलनाडु का 40 वर्षों से एक विश्वसनीय नाम है पिछले 10 वर्षों से यह कैंसर के विशिष्ट ट्रीटमेंट के लिये जाना जाता है इस हॉस्पिटल की शुरूआत विश्व प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल सेण्टर मुम्बई से प्रशिक्षित सात कैंसर विशेषज्ञों ने की थी

यह हॉस्पिटल कैंसर के इलाज में अपना अलग स्थान बना चुका है यह अपनी अति विशिष्ट सेवाओं जैसे रोबोटिक सर्जरी, माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी, बोनमैरो ट्रान्सप्लाण्ट, प्रिंसिशन रेडियोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी के लिये जाना जाता है इस हॉस्पिटल की एक शाखा का शुभारम्भ अब कानपुर में होने जा रहा है इस हॉस्पिटल को कानपुर शहर में लाने का श्रेय तीन महिला डाक्टर्स डा. दीप्ति मिश्रा, डा. अरुणा प्रभु एवं डा. अराधना सक्सेना को जाता है जिनकी जड़े कानपुर से जुड़ी हैं।

डा. दीप्ति और डा. अरुणा जहां कुशल और अनुभवीं कैंसर सर्जन हैं वहीं डा. अराधना हॉस्पिटल संचालन में पारंगत हैं। इस टीम में इनके अलावा प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डा. सरवना राजमनिकम, अनुभवी मेडिकल ओंकोलॉजिस्ट डा. भावेश पोलाडिया और अतिकुशल क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा. विक्रम गौतम भी शामिल हैं हॉस्पिटल का मूलमंत्र है किसी भी कैंसर के मरीज को श्रेष्ठतम इलाज से वंचित न रखा जाये चाहे वह समाज के किसी भी वर्ग का हो, हर एक मरीज को व्यक्तिगत व किफायती इलाज मुहैया कराने के साथ यह अस्पताल ऐसी बहुत सारी सुविधाओं के साथ आ रहा है जो पहले कभी कानपुर में उपलब्ध नहीं थीं।

पहली बार आर्गन बेस्ड यानि हर एक अंग के कैंसर का इलाज नवीनतम विधि से किये जाने की सुविधा को उपलब्ध कराया जायेगा। पर्सलाइड चिकित्सा क्लीनिक के माध्यम से न केवल हर कैंसर का सटीक इलाज किया जायेगा बल्कि कैंसर से कीटसे बचा जायेगा इसकी भी समय समय पर जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर कल्यानपुर की विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने बताया कि यह हॉस्पिटल न केवल कानपुर वरन् दूर दराज के क्षेत्रों के मरीजों के लिये एक वरदान है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow