केनरा बैंक एसोसिएशन ने खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया
लखनऊ में केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न खेल आयोजित हुए।
लखनऊ: लखनऊ के गोयल इंस्टीट्यूट मैदान में केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन केनरा बैंक लखनऊ अंचल कार्यालय के महाप्रबंधक रंजीव कुमार, उपमहाप्रबंधक संजय कुमार और प्रदीप कुमार आर ने किया। क्रिकेट में लखनऊ वन टीम विजेता और लखनऊ टू उपविजेता रही। प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में निखिल मैन ऑफ द मैच, प्रदीप मैन ऑफ द सीरीज, मनीष राय बेस्ट बैट्समैन और अखिलेश बेस्ट बॉलर रहे।
बैडमिंटन युगल पुरुष वर्ग में मनीष राय-अखिलेश विजेता और महिला वर्ग में मोनिका-मेघा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में किरन और मनीष ने क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग में पहला स्थान जीता। टेबल टेनिस और स्किपिंग में भी कई खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीते।
इस आयोजन का नेतृत्व सीबीओए के महासचिव रवि कुमार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धनंजय सिंह ने किया। इस दौरान कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?