प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान का संदेश: विश्व में सुख और शांति का परचम

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के पंडाल में स्टूडियो उद्घाटन, पीठाधीश्वर जन्मे जय शरण ने संस्थान के कार्यों को अनुकरणीय बताया।

जनवरी 16, 2025 - 21:11
 0  16
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान का संदेश: विश्व में सुख और शांति का परचम
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान का संदेश: विश्व में सुख और शांति का परचम

प्रयागराज: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा पूरे समाज को नई दिशा और सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है। इस संस्थान का उद्देश्य विकारों से मुक्त और सात्विक समाज का निर्माण करना है। कुंभ मेला क्षेत्र स्थित ब्रह्माकुमारीज के "स्वर्णिम भारत ज्ञान कुंभ" पंडाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अयोध्या से आए रसिक पीठाधीश्वर जन्मे जय शरण ने कहा कि यह ईश्वरीय विश्वविद्यालय, परमपिता परमात्मा शिव की प्रेरणा से संचालित होकर रामराज्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

सत्धर्म की स्थापना का अनुकरणीय प्रयास
पीठाधीश्वर ने कहा कि इस कलियुग में बुराई से बचाने और सत्धर्म की स्थापना के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान का कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने पंडाल में विभिन्न प्रेरणादाई झांकियों का अवलोकन करते हुए संस्थान के कार्यों की सराहना की।

स्टूडियो का उद्घाटन और ईश्वरीय चर्चा
कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारीज पंडाल में बने नए स्टूडियो का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की मेला क्षेत्र संचालिका राजयोगिनी बीके मनोरमा दीदी, बीके राखी और माउंट आबू मुख्यालय से आई बीके शिवांगी समेत देशभर के बीके सदस्य उपस्थित रहे।

जनमेजय शरण महाराज ने राजयोगिनी मनोरमा दीदी से ईश्वरीय ज्ञान पर चर्चा की और माउंट आबू स्थित मुख्यालय में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक बार माउंट आबू अवश्य जाना चाहिए।

विश्व में सुख और शांति का परचम
पीठाधीश्वर ने कहा कि यह ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोगों को ईश्वर से जोड़ने का अद्वितीय माध्यम है और पूरे विश्व में सुख और शांति का संदेश फैला रहा है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान का यह प्रयास समाज में सकारात्मकता और भक्ति की प्रेरणा उत्पन्न कर रहा है।

महाकुंभ क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज का यह आयोजन आध्यात्मिकता और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है, जो श्रद्धालुओं को जीवन की सच्ची दिशा दिखाने का कार्य कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow