38वा रक्तदान शिविर में 51 यूनिट  रक्तदान लोगों ने किया 

पं. सत्यनारायण पारसनाथ दिवाकर प्रसाद शिक्षा एवं सेवा समिति विगत कई वर्षों से स्व-संसाधनों के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है, जहां आम जनता को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Sep 22, 2024 - 13:12
 0  16
38वा रक्तदान शिविर में 51 यूनिट  रक्तदान लोगों ने किया 

कानपुर: प. सत्यनारायण पारसनाथ दिवाकर प्रसाद शिक्षा एवं सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन विगत कई वर्षों से कर रहे है। जहां हम स्व संसाधन से आम जनता के बीच जाकर उन्हें रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करते हैं| हमारा मानना है कि हमारे द्वारा कराया जा रहा रक्तदान किसी के जीवन को बचाने के काम आता है।

हमारी संस्था द्वारा पितृपक्ष के पावन पखवाङे पर 38वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हरमिलाप मिशन स्कूल, रतनलाल नगर, में आयोजित किया गया। 

आज का शिविर पितरों के अतिरिक्त रक्तमित्र स्व. प्रतीक शर्मा  को समर्पित किया गया, जिनका देहांत 37 वर्ष की आयु में कुछ दिन पूर्व हो गया था।

शिविर उर्सला ब्लड बैंक की टीम ने सम्पन्न करवाया एवं एकत्रित रक्त उर्सला ब्लड बैंक को समर्पित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रक्तमित्र स्व. प्रतीक शर्मा  के पिताजी  पुनीत कुमार शर्मा ने किया,  पुनीत शर्मा जी ने अपने व्याख्यान में युवाओं को रक्तदान करने के लिया प्रेरित किया।

कार्यक्रम संयोजक जय मिश्रा ने 88वीं बार रक्तदान किया एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। सभी रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्त जूस, नाश्ता एवं फल वितरित किए गये| शिविर में कई लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया।  इस दौरान  राजीव भाटिया, अभिषेक मिश्रा, अजय मिश्रा,राहुल गुप्ता, विकास शर्मा, ज्योति, तरनजीत सिंह, ऋषभ बाजपाई, गौरी, गौरव आदि रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow