भारतीय जनता पार्टी फूलपुर लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी फूलपुर लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जॉर्ज टाउन क्लब के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर फूलपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता है जिनके नेतृत्व में भारत का विश्व में डंका बज रहा है और कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विजन है प्रयागराज को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाने का और इसके लिए हम दिन रात एक कर देंगे और प्रयागराज जिले को सुंदरता के साथ-साथ दुनिया का विकास मॉडल बनाएंगे।

अप्रैल 17, 2024 - 16:59
 0  38
भारतीय जनता पार्टी फूलपुर लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी फूलपुर लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

इस अवसर सांसद केसरी देवी पटेल एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि देश के अंदर चारों तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की लहर दौड़ रही है और पूरा देश भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत नेतृत्व को स्वीकार कर चुकी है और कहा प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा।इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि या चुनाव विकसित आत्मनिर्भर और मजबूत भारत के लिए लड़ाई भारतीय जनता पार्टी लड़ रही है और कांग्रेस सपा और उसके सहयोगी दल सिर्फ अपने परिवार और देश के विभाजनकारी शक्तियों को बढ़ावा देने के लिए चुनाव लड़ रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने कमर कर दिया है और संकल्प ले लिया है कि देश की विभाजनकारी शक्तियों को हम मिट्टी में मिला देंगे।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी  ने कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा आत्मनिर्भर ,विकसित और नए भारत के निर्माण के लिए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस लोकसभा के चुनाव में देश के भविष्य के लिए मां भारती के गौरव के लिए भारत की सनातन संस्कृति के लिए भारत के विश्व में शक्तिशाली बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे और फूलपुर लोकसभा संयोजक एवं विधायक गुरु प्रसाद मौर्य उन्होंने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में संस्कृतिक जागरण का उदय हुआ और भारत की जयकार पूरी दुनिया में हो रही है। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने  कहा कि शहर उत्तरी विधानसभा अबकी बार सबसे ज्यादा लीड करके फूलपुर संसदीय क्षेत्र को जीतने जा रही है।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई देश की जनता लड़ाई रही है और विपक्षी नेता सपा और कांग्रेस के लोग अभी से ही अपनी हार मान बैठे हैं और अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे   और गंगापार जिला अध्यक्ष कविता पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने पिछले चुनाव के मुकाबले में प्रयागराज के दोनों लोकसभा सीटों का रिकॉर्ड तोड़ेगी और प्रचंड बहुमतके साथ जीत दर्ज करेगी।

इस अवसर पर अपना दल के नेता पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि अपना दल का हर एक कार्यकर्ता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रयागराज की फूलपुर,इलाहाबाद और कौशांबी लोकसभा की सीटों पर कमल खिलाएगा।

इसके अलावा पूर्व विधायक प्रभात शंकर पांडे,क्षेत्रीय महामंत्री संतोष सिंह पटेल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, निर्देशक उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक उपेंद्र सिंह,विभूति नारायण सिंह, अश्वनी दुबे, अनीता त्रिपाठी शशि वाष्र्णेय,विक्रम सिंह पटेल, अश्वनी पटेल ने अपने विचार रखें।मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी बताया कि इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यालय उद्घाटन पर पूजन अर्चन किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी इसके अलावा पार्टी कार्यालय में प्रत्याशियों की नामांकन को लेकर एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर संचालन समिति की बैठक की गई।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री कमलेश कुमार गौतम एवं संजय गुप्ता ने किया धन्यवाद अनुज परिहार ने किया ।

इस अवसर राजेश केसरवानी, रमेश पासी,वरुण केसरवानी, विवेक मिश्रा देवेश सिंह, राजेश सिंह, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा,आनंद सुदर्शन वैश्य,राजेश गोंड,आनंद जायसवाल ,राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला एवं प्रयागराज महानगर गंगापार के सभी अपना दल एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow