भाजपा ने 46वां स्थापना दिवस ध्वजारोहण और सुंदरकांड पाठ संग मनाया
प्रयागराज में भाजपा ने 46वां स्थापना दिवस ध्वजारोहण, सुंदरकांड पाठ, हवन और मिष्ठान वितरण के साथ मनाया।

(जैनुल आब्दीन)
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना 46वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर सिविल लाइंस स्थित भाजपा जिला कार्यालय को फूलों और रंगोली से सजाया गया, जहां पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान और महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ कराया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 12:30 बजे ध्वजारोहण रहा, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी, विधायक पियूष रंजन निषाद, गुरू प्रसाद मौर्य समेत अनेक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर सुंदरकांड की आरती और हवन के पश्चात मिठाई वितरित की गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर दोनों जिलाध्यक्षों ने स्थापना दिवस और रामनवमी की शुभकामनाएं भी दीं।
What's Your Reaction?






