भाकियू टिकैत प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी से की मुलाकात, किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द
मथुरा में भाकियू टिकैत प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय समस्याओं पर एसडीएम महावन से मुलाकात की। प्रशासन ने समाधान का भरोसा दिया।
सुमित गोस्वामी
मथुरा। महावन तहसील में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और एनएचएआई अधिकारियों से मुलाकात की। इस बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र परिहार ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनमें प्रमुख समस्या आगरा उत्तरी बाईपास पर गढ़ीसुक्खा-सरायसालवान के पास उतार-चढ़ाव की, बलदेव कस्बे के हनुमान तिराहे से छिवरउ गांव तक नहर की पटरी वाली सड़क के चौड़ीकरण की है। इसके अलावा आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजने और किसानों की आधार कार्ड से जुड़ी केवाईसी विसंगतियों का भी मुद्दा उठाया गया।
भाकियू प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। एसडीएम महावन ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर भाकियू टिकैत के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र परिहार, आगरा मंडल के प्रमुख महासचिव जगदीश परिहार, मंडल प्रवक्ता ललित शर्मा, प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार, तहसील अध्यक्ष रामगोपाल तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष नीरेश कोयड, तहसील महासचिव कैप्टन बच्चू सिंह, रामकुमार प्रधान, कैलाश चंद्र, सत्यप्रकाश पंडित, सुंदर काका, रणछोड़, लालाराम, हाकिम सिंह डोला, पप्पू पंडित, माखन लाल, प्रमोद पंडित, रणधीर, भूदेव, रमेश, पदम सिंह, प्रताप सिंह, और श्यामवीर प्रधान आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?