हापुड़ में भाकियू की मासिक पंचायत, किसानों के मुद्दों पर 7 जनवरी को जिला कलक्ट्रेट का घेराव
हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में गन्ना भुगतान और बिजली विभाग की लापरवाही पर चर्चा हुई। 7 जनवरी को जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

हापुड़। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की मासिक पंचायत शनिवार को सिंभावली सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में आयोजित हुई। पंचायत में किसानों के लंबित गन्ना भुगतान और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर जमकर चर्चा की गई। पंचायत की अध्यक्षता मेरठ मंडल के संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी ने किया।
गन्ना भुगतान के लिए एडिशनल कोटा बनेगा
मासिक पंचायत के दौरान भाकियू नेताओं की गन्ना महाप्रबंधक विश्वास राज और समिति सचिव राकेश पटेल से वार्ता हुई। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है, उनके लिए एडिशनल कोटा बनाया जाएगा ताकि सभी किसानों का गन्ना खरीदा जा सके।
7 जनवरी को जिला कलक्ट्रेट का घेराव
भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने पंचायत में घोषणा की कि 7 जनवरी को जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। किसानों की प्रमुख मांगों में एमएसपी की गारंटी कानून, गन्ना मूल्य वृद्धि, आवारा पशुओं पर नियंत्रण और बिजली विभाग की लापरवाही का समाधान शामिल है।
बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी
पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। किसानों ने कहा कि बिजली बिल हर महीने मिलना चाहिए ताकि समय पर भुगतान हो सके। साथ ही, बिजली विभाग की टीम द्वारा कनेक्शन काटने में पक्षपात नहीं होना चाहिए।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने चेतावनी दी कि अगर बिजली विभाग ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली, तो उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा।
मासिक पंचायत में शामिल हुए कई गणमान्य लोग
पंचायत में कुंवर खुशनूद (जिला प्रवक्ता), महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, सरिता देवी, ब्लॉक अध्यक्ष शोभा देवी, जिला संरक्षक पी.के. वर्मा, शहाबुद्दीन, ग्राम अध्यक्ष इरशाद अली, जुबैर खान, डॉक्टर मतलूब, नौशाद अली, डॉक्टर अनिल कुमार, रणवीर सिंह, शाहिद, प्रदीप चौधरी, फैजान अली, हुसैन अहमद, शारुख अली और टीटू जाटव समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में किसानों ने एकजुटता से अपनी मांगों को दोहराते हुए आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






