अनिरुद्ध जी महाराज बोले, 'भागवत परम सत्य की यात्रा कराता है'
मुट्ठीगंज में श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर अनिरुद्ध जी महाराज ने कहा, भागवत मनुष्य को परम सत्य की यात्रा कराता है।

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। श्री दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन और दिव्य श्री राधा सखी मंडल प्रयागराज के तत्वावधान में मुंशी राम प्रसाद की बगिया, मुट्ठीगंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन प्रखर राष्ट्र चिंतक डॉक्टर अनिरुद्ध जी महाराज वृंदावन ने अपने व्याख्यान में कहा कि वेद कल्प वृक्ष की तरह है और भागवत उसका सार है। उन्होंने भागवत को भगवान का शब्द विग्रह बताते हुए कहा कि यह कथा मनुष्य को परम सत्य की ओर ले जाती है और मौत के भय से मुक्त कर उसे महोत्सव में बदलने की प्रेरणा देती है।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा व्यक्ति को अपने अस्तित्व के गहरे अर्थ को समझने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की राह दिखाती है।
इस कथा का संचालन राजेश केसरवानी ने किया।
मुख्य आरती में कुमार नारायण, राजेश केसरवानी, प्यारे लाल जायसवाल, सीता जायसवाल, उषा केसरवानी, साधना चतुर्वेदी, संतोष चौरसिया, कुसुम केसरवानी, प्रीति गुप्ता, आशा केसरवानी, घनश्याम मौर्य, मंगला प्रसाद केसरवानी, सुनील कुमार सोनू सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। भक्तिमय वातावरण में भागवत कथा सुनने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
What's Your Reaction?






